Motorola Edge 60 Stylus: 11 Powerful Reasons It’s the Best Stylus Phone Under ₹25K-2025

Motorola Edge 60 Phone for the Masses-

  • Motorola Edge 60 Stylus एक ग्रेमिंग -चेन्जर फोन है । क्योकि यह प्रीमियम -रेंज वाला फोन है, और लोग के बीच में आते ही चर्चा का विषय बन गया है। यह फोन 15 अप्रैल 2025 को भारत में लॅाच होने वाला है । इसमे हाई रिजॅालूशन डिस्प्ले के साथ मजबूत परफार्मेंस है।यह 6.67-इंच P-OLED डिस्प्ले, Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर, 8GB रैम, और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।इसमें स्टाइलस फीचर्स जैसे Sketch to Image और Circle to Search इसे उत्पादकता और रचनात्मकता के लिए उपयोगी हैं। यह फोन  सेल में दिनांक 23 अप्रैल 2025 को रू- 21999 में मिल रहा है।  
Motorola Edge 60 Stylus
Motorola Edge 60 Stylus
Motorola Edge 60 Stylus
Motorola Edge 60 Stylus

Design & Build: Premium Feel with Vegan Leather

  • Motorola Edge 60 Stylus फोन की डिजाईन यूनिक है क्योकि इसमे प्लास्टिक फ्रेम के साथ लेदर का एक अच्छी प्रयोग किया है जिससे यह बहुत यूनिक डिजाइन बन गया है। इसका डाइमेशन162.2 x 74.8 x 8.3 mm और वेट 191g है। साथ ही इसका बैक पैनल वीगन लेदर का जो एक प्रिमियम लुक के साथ अच्छी ग्रिप देता है।  

Display: 6.7" 1.5K pOLED Brilliance

  • Motorola Edge 60 Stylus डिस्प्ले की रिजॅालूशन Super HD+ (2712 x 1220  1.5K) 446ppi है, इसके साध ही यह वेरियंट कलर और कंट्रास्ट की डिस्प्ले दैता है जो हमारे स्ट्रीमिंग को बहेतर बन दैता है। इसमें 120हेट्ज का रिफ्रेश रेट के साथ पीक ब्राइटनेस रेंज 3000 निट्स है जो सूर्य की प्रकाश में फोन की स्क्रीन विजिबलिटी को कम नही होने दी है, जिससे फोन की स्कोलिंग स्मूथ होती है। 

Stylus Experience: Precision at Your Fingertips

  • Motorola Edge 60 Stylus में कुछ अलग फीचर्स है , जैसे कि वह स्क्रेचिंग कर सकते है फोन द्वारा । इस टूल के प्रयोग करके आप फोन नोट्स बन सकते है साथ ही इसका नेविगेशन बहुत स्मूथ और अच्छे है इसके एआई के उपयोग से “स्केच से इमेज  और “एआई स्टाइलिंग” आप के अन्दर रचनात्मक आती है। जिससे आप एक अच्छे  कलाकार बन सकते है। 

Performance: Powered by Snapdragon 7s Gen 2

  • Motorola Edge 60 Stylus में एक बहुत ही पावरफुल चिप लगा है। इसका प्रोसेसर Snapdragon 7s Gen 2 है। जिसे 4nm प्रक्रिया पर बनाया गया है। इसमे आक्टा- कोर प्रोसेसर , 8जीबी रैम , 256जीबी स्टोरेज है। जो फोन के सभी कार्य को आसानी  से कर सकता है। यह स्ट्रीमिंग से लेकर सभी मल्टी-टास्किंग कार्य को सुचारु रुप से  कर लेता है। 
Motorola Edge 60 Stylus
Motorola Edge 60 Stylus

Camera System: 50MP Main +13MP Ultrawide

  • Motorola Edge 60 Stylus फोन में कैमरा बहुत बढ़िया है।इसमें डुअल-कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP का मुख्य सेंसर और 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस वाला कैमरा है जिससे फोटो बहुत ही अच्छे आती है  कैमरा से 30FPS पर 4K वीडियो की रिकाॅडिंग कर सकते है।इसमें LED फ़्लैश, HDR और पैनोरमा मोड जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। 

Selfie Camera: 32MP Front Shooter

  • Motorola Edge 60 Stylus फोन में बहेतरीन सेल्फी कैमरा है जो सेल्फी के शौकीन  लोगो को अपनी ओर आकर्षित करता है। क्योकि 32mp का फ्रंट कैमरा शार्प और  नैचुरल तस्वीर खीचता है। यह HDR को सपोर्ट करता है यह 4K में वीडियो रिकाॅर्ड कर सकता है।जिससे हाई-क्वालिटी वीडियो कॉल और कंटेंट क्रिएशन सुनिश्चित होता है यह  वाइड-एगंल से ज्यादा फोटो कैप्चर की जा सकती है। यह फोन सेल्फी  ग्रुप के लिए अच्छा है। 

Battery Life: 5000mAh with Fast Charging

  • Motorola Edge 60 Stylus फोन में 5000MH की बैटरी है जो पूरे दिन के लिए फोन को पावर दे सकती है बिना किसी रुकावट के आप अपना कार्य कर सकते है। इसमें  68W वायर्ड चार्जिग और 15W वायरलेस चार्जिंग कर सकता है। यह जल्दी चार्ज हो  जाता है जिससे आप फोन के साथ ज्यादा कनेक्ट हो सकते है। बैटरी की लम्बी उम्र कार्य और मनोरंजन में कोई बाधा नहीं बनती है।

Audio: Dolby Atmos Stereo Speakers

  • Motorola Edge 60 Stylus फोन मे ऑडियो क्वालिटी को डॉल्बी एटमॉस के सपोर्टय करने वाले स्टीरियो स्पीकर है। जो आपके साउंड क्वालिटी को एक अलग ही स्तर तक ले जाते है।3.5 मिमी हेडफोन जैक और 24-बिट/192kHz हाई-रेज़ ऑडियो  है, जो  आडियोफाल्स के लिए बढ़िया होता है।  

Connectivity: 5G, Wi-Fi 6E, and More

  • Motorola Edge 60 Stylus फोन में कनेक्टिविटी विकल्प व्यापक हैं, जिनमें निम्नलिखित हैं जैसे 5G, Wi-Fi 6E, और Bluetooth 5.4 हैं।  
  • इसमें डुयल सिम एक नैनो सिम दूसरा eSIM है। इसमें NFC का फीचर्स भी है। 
  • इसमें USB Type-C चार्जिग है। 

Safety and Durability

  • Motorola Edge 60 Stylus फोन में वाटर प्रोटेक्शन IP68 Water-resistant design  है। इसके Military Grade Protection Certification (MIL -STD-810H) भी इस फोन को मिला है जिसके कारण यह फोन की रेंटिग बहुत ही अच्छी है। 
  • यह फोन दो कलर में मिलता है PANTONE Surf the Web दूसरा PANTONE Gibraltar Sea है। 
क्या आप मोटोरोला एज में एसडी कार्ड लगा सकते हैं?

आपका फ़ोन 1 TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है । क्लास 2, 4 या 6 कार्ड पर्याप्त है।

e-sim card

 Motorola edge plus स्मार्टफोन के सिम कार्ड स्लॉट में eSIM.me कार्ड सकते है।

eSIM एक वर्चुअल सिम कार्ड के बराबर है।

Leave a Comment